भगीरथ प्रयास: उम्मीदों की किरण को लगे पंख

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।कुछ महीने पहले की मूसलाधार बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच चुनौती की तरह पूरे जनपद चित्रकूट में चल रही जल जीवन मिशन स्कीम योजना ने सोमवार को एक नई मुकाम को हासिल किया है। जिसके अंतर्गत यमुना नदी का जल 11 किलोमीटर दूर स्थित अतर सुई गांव के पास सिलौटा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंच गया। इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पाइपलाइन पिछले 1 साल से अनेक तकनीकी एवं प्रशासनिक चुनौतियों के बीच डाली जा रही थी और पिछले 15 दिन, रात-दिन लग करके पूरी कर ली गई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत तीन बड़ी प्रमुख परियोजनाओं में से यह एक परियोजना है जो 77 गांवो को जल पहुंचाने के लिए बनाई जा रही है। इस परियोजना में इंटेक वेल यमुना नदी पर बन रहा है जबकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अतर सुई गांव के पास जो कि 11 किलोमीटर दूर बन रहा है। रॉ वाटर पाइप लाइन की कमिश्निंग के मौके पर डीएम अभिषेक आनंद ने वर्चुअल माध्यम से अपने व्यस्ततम शेड्यूल के साथ लाइव कनेक्ट होते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी को हरी झंडी दिखाई और पूरी टीम की हौसला अफजाई करते हुए निर्देश दिए कि आगे की पाइप लाइन का भी काम इसी तरीके से टेस्टिंग करते हुए प्राथमिकता के आधार पर गांवो को कनेक्ट करें। डीएम अभिषेक आनंद योजना की महत्व को ध्यान में रखते हुए निजी तौर पर समसामयिक समीक्षा और निरीक्षण करते रहे हैं और बाढ़ उतरने के बाद पिछले 3 महीनों में अत्यंत द्रुत गति से कार्य की रफ्तार दिख रही है। इस अवसर पर एडीएम नमामि गंगे सुनंदु सुधाकर ने भी टीम को अथक परिश्रम के लिए शुभकामनाएं दी और कार्य की गति बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने बताया की जल जीवन मिशन भारत सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसको पूर्ण करना सभी की प्राथमिकता में है। प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सभी कंपोनेंट पर कार्य दिन-रात चल रहा है और शीघ्र ही वाटर ट्रीटमेंट के पश्चात क्लियर वाटर राइजिंग मेन की टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके पश्चात गांवो को क्रमवार, कनेक्ट किया जाएगा। इस दौरान यमुना के जल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचते ही क्लेरिफ्लोकलटर मैकेनिज्म, फ्लैश मिक्सर, बाईपास चैनल एवं ड्राप चेंबर की भी कमिश्निंग की गई ।

इस मौके पर अभय नारायण दीक्षित परियोजना प्रबंधक टीपीआई एवं हरकेश अवर अभियंता जल निगम उपस्थित रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट