राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे 90 बारां छीपाबड़ौद के ग्राम पंचायत टांचा में श्री कालाजी भगवान गौशाला द्वारा आयोजित द्वितीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता रही हरियाणा एवं द्वितीय स्थान पर चुरु रही।छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।श्री कालाजी भगवान गौशाला टांचा कबड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष श्री हरिसिंह मीना भैरुपुरा ने जानकारी देते हुए बताया कि बारां जिले की तिन तहसीलों के सरपंच छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत टांचा के रामगोपाल नागर पछाड़ के सुनिता मुलचंद शर्मा रांई के मुरलीधर मीणा सेतकोलू से बनवारी मीणा गगचाना एवं बम्बोरी घाटा से पप्पु धाकड़ कचनारिया के मैघराज मीणा एवं काल्पा जागीर के मांगीलाल मीणा अजनावर के अशोक कुमार दुदानी के साथ साथ अठरु तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिछंदा के नरेंद्र मीणा मामा और छबड़ा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोपर धन्नालाल नागर कालाजी गौशाला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव आदि मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन पंकेश मीणा जारवाल भगवानपुरा के द्वारा किया गया। श्री कालाजी भगवान गौशाला टांचा कबड्डी प्रतियोगिता कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि सभी मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर माला ओर साफा पहनाकर स्वागत किया।इस दौरान ग्राम पंचायत टांचा के नवनिर्वाचित सरपंच रामगोपाल नागर ने कबड्डी प्रतियोगिता से पुर्व मां सरस्वती का तिलक अक्षत लगाकर पुजा अर्चना कर तिन दिवसीय श्री कालाजी भगवान गौशाला टांचा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ किया।इस दौरान *पहला मैच टांचा वर्सेज पछाड़ के मध्य खेला गया जिसमें टांचा की टीम विजेता रही* निर्णायक कमेटी में सत्यप्रकाश मीणा विनोद मीणा सत्यनारायण शर्मा अब्दुल वहीद एवं पीटीआई बाबूखान के द्वारा सभी खिलाड़ियों को कबड्डी का खेल खेल की भावनाओं के साथ खिलाया गया। दुसरे दिन विजेता रही टीमें भैरुपुरा टांचा आमापुरा ए ओर बी उग्रपुरा बरलां बी और रानी बी। श्री कालाजी भगवान गौशाला में चल रही द्वितीय ओपन ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में बारां जिले के अलावा हाड़ौती क्षेत्र के बाहर जिलों से भी कई टीमों ने बड़ी उत्सुकता से भाग लिया श्री कालाजी भगवान गौशाला कमेटी के अध्यक्ष हरिसिंह मीना भैरुपुरा संचालन कर्ता पंकेश मीणा जारवाल भगवानपुरा रघुवीर वर्मा उप सरपंच टांचा राम-लखन मीना भैरुपुरा लोकेश मीणा पुर्व उपसरपंच टांचा छोटूलाल नागर समैत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद संवाददाता
You must be logged in to post a comment.