राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।शिक्षा को और अधिक बेहतर बनने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने कल्यानपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कैंधा में प्रधान अध्यापकों संग बैठक कर विचार किया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार सिंह ने शिक्षकों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। स्कूल में उपस्थिति समेत मिड डे मील में गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की बात कही गई।बैठक में विद्यालयों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।आपरेशन कायाकल्प,आधार सत्यापन, यू-डायस प्लस,डीसीएफ फीडिंग,निपुण भारत मिशन,स्कूल रेडिनेश की गतिविधियों का संचालन,प्रेरणा पोर्टल पर नवीन नामांकित बच्चों का ब्योरा,डीबीटी के तहत दी गई धनराशि का सदुपयोग और लाभार्थी की फोटो अपलोड होने की स्थिति की जानकारी ली।
*स्कूल में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति पर जोर*
खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों में छात्र और शिक्षक की उपस्थिति को बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि जब शिक्षक अपने समय से स्कूल पहुंचेंगे तो बच्चे खुद ही पहुंचने लगेंगे। इसलिए शिक्षक अपने देर से आने वाली आदत में सुधार लाएं।
*शिक्षक विभागीय कार्य समय से पूरे करे*
खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक संदर्शिकाओं व मॉड्यूल के प्रयोग की स्थिति आदि की समीक्षा की। पूरी ऊर्जा के साथ विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभाग से जो कार्य दिए गए,वह सीमा समय के अंदर पूर्ण हो। इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है।एआरपी लाल सिंह और कुंवर प्रशान्त सिंह ने विद्यालय को निपुण बनाने हेतु सभी विद्यालयों को कार्य योजना बनाने के लिए विस्तृत सुझाव दिए।इस मौके इस मौके पर एआरपी प्रिया आनंद माधुरी दीक्षित देवेश कटियार,अवधेश शर्मा,आशुतोष निगम,धनंजय, आदि शिक्षक संकुल भी उपस्थित रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.