उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)सरेनी रायबरेली- सरेनी क्षेत्र के डिघिया गांव में भोले शिव शंकर के भक्त लोग चले दर्शन करने।। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के ऐतिहासिक पौराणिक बाबा डिग्घेस्वर स्थित शिव धाम जो कि बहुत ही प्रसिद्ध शिव मंदिर जिसकी कोई कामना भी नहीं कर सकता है यह शिव मंदिर कब की मूर्ति है अब सोचने वाली बात यह है कि यह शिव मंदिर कोई मूर्ति बैठाई ही नहीं गई है यह जमीन के अंदर से निकली हुई मूर्ति है जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं आज शिवरात्रि के शुभ अवसर पर सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई हैं भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ धाम की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। भोर से ही लोग डिग्घेस्वर बाबा डिग्घेस्वर भगवान शिव के जलाभिषेक पूजा अर्चन के लिए धाम पर कतार लगीं हुईं है जलाभिषेक कर रहे हैं। धाम सेवा समिति के गांव के सभी लोग देखरेख में लगे हुए हैं तथा श्रद्धालुओं की दर्शन पूजन में मदद कर रहा है। ओम नमः
शिवाय, हर हर ,बम बम के नारों से धाम गूंजता नजर आ रहा है।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरोचीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली
You must be logged in to post a comment.