भाजपा के उभरते हुए नेता का मनाया गया जन्मदिन

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता शिवम वर्मा का जन्मदिन तमाम मित्र एवं बड़े भाइयों ने मिलकर मनाया शिवम वर्मा का जन्मदिन आज अकबरपुर सकेत हॉस्पिटल पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह शैलेंद्र सिंह अतुल , संतोष ने शिवम वर्मा को केक खिलाकर जन्मदिन की दिए बधाई और शिवम वर्मा के दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी कीएऔर वहीं पर शिवम वर्मा के मित्रों ने कर्बला बाजार पर मनाया शिवम वर्मा का जन्मदिन के शुभ अवसर पर शामिल हुए भाजपा युवा नेता धर्मेश, ओबीसी मोर्चा मंडल मीडिया प्रभारी अनुप पटेल भाजपा युवा नेता अमन तिवारी युवा मोर्चा मंडल मंत्री अजय पटेल अंकित वर्मा नोचू पटेल आयुष सत्यम राज अखिल गुप्ता सागर,रितेश यादव मुकुल यादव मुलायम यादव सौरभ गुप्ता आदर्श शर्मा शुभम शर्मा आदित्य सत्यम राज विक्की कनौजिया अश्मित पटेल सचिन गुर्जर पंकज से वर्तमान प्रधान रितेश आदर्श सनी विश्वकर्मा अंकित पटेल शुभम पटेल राहुल पटेल सुदीप पटेल अरविंद राज और तमाम मित्र ने मिलकर मनाया शिवम का जन्मदिन