विधायक मानवेंद्र सिंह ने गुलौलाखेड़ा को पर्यटन स्थल घोषित कराने को शुरू की कवायद

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)शाहजहांपुर। ददरौल से भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह ने विकास खण्ड मदनापुर के ग्राम पंचायत बरीखास के राजश्व गांव गुलौलाखेड़ा (गैराआबाद) को पर्यटन स्थल घोषित कराने के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि गुलौलाखेड़ा (गैराआबाद) नाम से प्राचीन धार्मिक स्थल बना है। जहां वर्ष में दो बार मेले का आयोजन होता है। मेले में दूर दराज के श्रद्धालुओं का जमाबड़ा लगता है। इसके अतिरिक्त यहां पर प्रतिदिन दूर दराज से श्रद्धालु धार्मिक स्थल के दर्शन करने आते है। पर्यटन की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण स्थल सिद्ध होगा। विधायक ने उक्त स्थल का ग्रामीण अभियंत्रण विभाग गठित कराकर प्रमुख सचिव पर्यटन उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को प्रेषित करने को कहा है।

रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर