जमीनी विवाद को लेकर के लाठी-डंडों से हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)रायबरेली- डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कंहा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही आपस मे दोनों लोगों में लाठी-डंडों से जमकर हुई मारपीट गांव के ही जो लोग छुड़ाने गए उनको भी लाठी डंडे से मारा पीटा गया वीडियो हुआ मोबाइल पर हुआ कैद जमीनी विवाद को लेकर के दो पक्षो में मरपिट महिलाओ ने हाथों में डंडा लेकर किया उत्पात। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कनहा गाँव की घटना।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो चीफ श्रवण कुमार सरेनी रायबरेली