राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश / मथुरा बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया अघोषित विद्युत कटौती के साथ शिकायतों के बाद भी अधिकारियों की कार्यप्रणाली से क्रोधित होकर प्रदेश ऊर्जा मंत्री ने बुलाई लखनऊ में आवश्यक बैठक
लखनऊ- बिजली विभाग अफसरों पर भयंकर क्रोधित एके शर्मा, बिजली मंत्री एके शर्मा अपने अफसरों पर भड़के, बिना मां-बाप के चल रहा है बिजली विभाग-एके शर्मा, कोई भी काम जिम्मदारी से नहीं हो रहा है-एके शर्मा, बिजली विभाग के अफसर धृतराष्ट्र बने हैं-एके शर्मा, बिजली विभाग में सबकी जिम्मेदारी तय करुंगा-शर्मा, स्वभाव के विपरीत अफसरों पर फट पड़े एके शर्मा, मीटिंग में अफसरों को एके शर्मा ने बंपर डांट पिलाई, अब शासन स्तर से कार्रवाई करुंगा- एके शर्मा, बिजली विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं-एके शर्मा, भ्रष्टाचार पर एक्शन लें चेयरमैन- एके शर्मा, दक्षिणांचल के एमडी से जवाब तलब किया, हमीरपुर में विभागीय लापरवाही से गौंवशों की मौत-शर्मा, लाइन लॉस और बिजली चोरी तत्काल रोके- शर्मा, अमीर बकाएदारों पर एक्शन नहीं हो रहा है-एके शर्मा.
लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने दिए निर्देश,विद्युत कार्मिकों को कार्यशैली बदलाव के निर्देश,कार्यों में लापरवाही, ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी-अरविंद,’उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’,शिकायत-गड़बड़ी मिलने पर जवाबदेही तय होगी-अरविंद,जनता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले- अरविंद,’उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो’,जून में 55% राजस्व वसूली होने पर नाराजगी जताई,ऊर्जा मंत्री ने एक हफ्ते में सुधार के दिए निर्देश,बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई की जाए-अरविंद.
You must be logged in to post a comment.