द प्री वेडिंग सस्पेंस थिथ्रलर मूवी ट्रेलर रिलीज : सौरभ गाँधी

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।शहर के सौरभ गाँधी जिन्होंने अपने पिता से फोटोग्राफी सीखी और अब बॉलीवुड मैं चमक बिखेरने जा रहा है आपको बता 90 मिनट की सस्पेंस थिथ्रलर मूवी द प्री वेडिंग फ़िल्म जिसका निर्देशन सौरभ गांधी कर रहे और अब डिसनी हॉटस्टार पर रिलिज होने जा रही मूवी का ट्रेलर आज रिलिज कर दिया गया हैँ जो आसानी से ओटीटी इंटरनेट पर मिल जायेगा इसमें कानपुर के कलाकार ईशान यादव नजर आएंगे अभिनेत्री के रूप में जैस्मिन बन्ना जो सुप्रिया का रोल कर रही है जैस्मिन ने इसी फिल्म से अपना डब्यू भी किया है हालांकि वे यूट्यूब की दुनिया में काफी जाना पहचाना चेहरा रहा है उन्होंने कई गानों पर शार्ट फिल्मों और कमर्शियल शूट में काम किया है फिल्म में (जितिन शर्मा) भी नजर आने वाले हैं उन्होंने (अमेजॉन) के लिए तांडव वेब सीरीज श्रखला में अभिनय किया लघु फिल्मे जिंगल मनोरंजन रेडिओ नाटक बुनियाद किया हैँ जीडीस भट्टी भी दिखेंगे पेनल्टी (नेटफ्लिक्स) और सहाब जी5 मैं भूमिका निभाई है वह मिस्टर पंजाब 2014 थे अम्बालिका सपरा बिग मैजिक और जी फाइव नेटवर्क पर प्रसारित 90 के दशक के सबसे प्रसिद्ध भारतीय टीवी शो हमपांच के रीमेक में मुख्य भूमिका निभाई (राधिका) तरुण डांग भारतीय रंगमंच विभाग चंडीगढ़ से थिएटर में एमए किया है उन्होंने दिल्ली क्राइम2 में काम किया और आर्या 2 में भी और मनोज टंडन इन्होंने (ऊँचाई) सीरीज 2022 के लिए जाना जाता है इस फिल्म के निर्माता प्रीति गाँधी और प्रदीप यादव है डीओपी भी प्रदीप यादव ने की हुई है फिल्म द प्री वेडिंग प्यार और रहस्य पर आधारित है मूवी मै 2 खूबसूरत गाने भी हैँ जिसको गायक स्नेहाबोस ने गाया है।सौरभ गांधी ने बताया कि यह मेरी पहली फिल्म है और कानपुर मेरा अपना शहर इसलिए मैं कानपुर में का प्रमोशन करने आया और यहां से ट्रैलर लॉन्च किया मैंने हमेशा से सोच रखा था कि मैं कानपुर कानपुर के उभरते कलाकारों के साथ काम करूंगा और यूपी कानपुर के लिए आगे भी स्पेशल सीरीज या मूवी बनता रहूंगा यूपी कानपुर के ऐसे तमाम कलाकार जो अच्छी एक्टिंग अच्छा काम करते हैं हम सबके बावजूद उनको बॉलीवुड मैं काम नहीं मिल पाता मैं पूरी कोशिश करूंगा उसका आगे भी यूपी और कानपुर के कलाकारों को भी अपनी फ़िल्म मै जगह दू।

संवाददाता।आकाश चौधरी