*नोएडा* *सीमा हैदर से आज दूसरे दिन भी UP -ATS करेंगी पूछताछ*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) नोएडा सीमा हैदर, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल से पूछताछ

 

तीनों लोगों से ATS पूछताछ करने के लिए आपने साथ लाई

 

कल हुई 8 घंटों की पूछताछ में कई अहम जानकारी भी मिली

 

नोएडा पुलिस के जांच अधिकारी से जानकारी,केस डायरी पढ़ी

 

सीमा पर ISI से और पाकिस्तान की आर्मी से जुड़े होने का शक

 

कई सवालों पर  ATS को गुमराह करती रही सीमा हैदर

 

सीमा हैदर के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक लैब भेजा गया

 

भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB से जानकारी मांगी गई

 

IB से इनपुट मिलने के बाद ATS मामले की जांच में जुटी

 

आज सीमा हैदर से पूछताछ मे हो सकते हैं अहम खुलासे

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे नोएडा उत्तर प्रदेश