गुप्त सूत्रों से ब्रेकिंग न्यूज़ रायबरेली

दबंग अपराधियों के द्वारा नियमित रूप से 24 घंटे वार्ड नंबर 15 मोहल्ला (बहराना) में घर के अंदर चलवाया जा रहा है जुए की फड़ और (बुक)

 

 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )रायबरेली के पुलिस चौकी जहानाबाद नगर कोतवाली रायबरेली क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 बहराना मोहल्ले के बीचो-बीच घर के अंदर खिलवाया जाता है दूर-दूर से खेलने वाले आते हैं और गुप्त सूत्रों से यह भी पता चला है कि नियमित 50 60 लाख का जुआ ( बुक) होता है पुलिस चौकी जहानाबाद से कुल दूरी लगभग 1 किलोमीटर पर यह जुआ खेला जाता है और क्षेत्रीय पुलिस अनजान बने बैठी है जुआ खिलवाने वालों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा चल रहे हैं और अपनी दबंगई के चलते यह सब कर रहे हैं पुलिस का डर नहीं है आसपास के लोग इन से डरते हैं और इन लोगों का जुआ का जमावड़ा बराबर निरंतर चलता रहता है मोहल्ले के आसपास के लोगों में आक्रोश दिखाई देता है लेकिन इन लोगों की दबंगई के चलते डरते हैं इसलिए सोशल मीडिया का सहारा लेकर अधिकारियों से न्याय की अपेक्षा रखते हैं अब देखना यह है कि क्षेत्रीय पुलिस और उच्च अधिकारियों द्वारा आगे क्या कार्यवाही की जाती है या फिर इन अपराधियों और दबंगई यूं ही चलती रहेगी

 

 

 

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश