कस्बा चौकी इंचार्ज के मना करने के बावजूद भी नहीं हटाया पटाखे की दुकान
उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली क्षेत्र के कोतवाली लालगंज के अंतर्गत कस्बा लालगंज के गुरबक्श गंज चौराहा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी लालगंज के समीप मोहम्मद शादाब काकू चाय वाले के सामने अवैध तरीके से विस्फोटक और जलनशील पटाखे लगाकर बेच रहा है और आने-जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वहां पर पटाखे खरीददारों की भीड़ लग जाती है जबकि डीएम रायबरेली का आदेश है कि पटाखे की दुकान कस्बे में नहीं लगेगी वह लाइसेंस बनवाकर कस्बे के बाहर जहां पर पटाखे की मंडी हर साल लगाई जाती है वहां पर लगा सकते हैं लेकिन यह मुस्लिम समाज का दबंग किस्म का इंसान है जिसको पुलिस का डर नहीं पुलिस के मना करने के बावजूद भी पटाखे लगाकर पटाखे को मनमानी ढंग से बेच रहा है जब सोशल मीडिया के नेशनल हेड पत्रकार राजेश कुमार मौर्य ने कस्बा चौकी इंचार्ज से जानकारी लिया तो कस्बा चौकी इंचार्ज ने मामले को संज्ञान में लेकर दो सिपाहियों को भेजो और तब दो सिपाहियों ने मना करके यह कहा कि यह पटाखे की दुकान बंद करके मंडी में लगाओ जाकर उसके बावजूद भी यह दबंग मुस्लिम समाज के पटाखा बेचने वाला सादाब मानने को तैयार नहीं है और अपनी पटाखे की दुकान इस स्थान पर लगाए हुए हैं अगर कोई घटना घट जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा
रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली
You must be logged in to post a comment.