राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद कस्बे में चल रहे कौमी एकता फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन समारोह आयोजित हुआ इस समापन समारोह के मुख्य अथिति स्थानीय पुलिस थाना के थानाधिकारी रामावतार शर्मा और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाड़ा रहे विशिष्ट अथिति अनवर अहमद , जगदीश कुशवाह , अनिल जैन , कन्हैया लाल , ललित राठौर , मोहहमद शफी , पुष्करराज सालवी डाक्टर रमेश सावंत रहे इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेजीमेंट कोटा और कुन्हाड़ी कोटा के मध्य बहुत ही शानदार व संघर्ष पूर्ण खेला गया जिसमें कोटा कुन्हाड़ी ने 0-2 से रेजीमेन्ट कोटा को हरा कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।इस दौरान खेल मैदान में खिलाडियों के बीच अचानक फुटबॉल खेलते समय अचानक झगड़ा हो गया जिसपर रेजिमेंट कोटा टीम के कौच ने खेल मैदान में जाकर दुसरी ओर से खेल रही कैटा कुन्हाड़ी टीम के खिलाड़ियों के साथ बिना पुछताछ के मारपीट कर दी। जिसपर मामला बड़े गया। जिसपर निर्णायक मंडल ओर आयोजक मंडल के सदस्यों ने दोनों टीमों के बीच समझाइश की उसी दौरान छीपाबड़ौद पुलिस थाने के जवानों ने मौके पर पहुंच कर दोनों टीमों को समझाते हुए खेल शुरू करवाया इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार मोहसीन आर्ट ऑफसेट के अनवर अहमद द्वारा दिया गया इस प्रतियोगिता में आये सभी लोगो का कौमी एकता फुटबॉल कमेटी ने सभी आगन्तुको एवं बाहर से आए हुए सभी का धन्यवाद अर्पित किया इस प्रतियोगिता के निर्णायक सिराज अहमद , चंदन सिंह भाटी , शाकिर खान ,अब्दुल वहीद , रियाज़ खान , महेंद्र साल्वी , कमल सेन , लोकेश अजमेरा , ललित कुमार साल्वी , बालकिशन साल्वी , बाबू खान ने सभी मैचों को खिलाया गया इस प्रतियोगिता के आयोजक बाबू खान , नोशीन अली , राहुल जाटव व समस्त शारिरिक शिक्षक एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.