दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के
पुरानी पेंशन बहाली व आठवां वेतन आयोग के गठन करवाने हेतु विशाल धरना प्रदर्शनफूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा पर11 फरवरी धरने को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में चल रहा जनसंपर्क अभियान के क्रम में ब्लाक बिल्हौर,ककवन,शिवराजपुर,चौबेपुर व कल्याणपुर ब्लाक के कर्मचारियों,शिक्षकों को आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए पोस्टर,पम्पलेट व स्टीकर बाँटे गए।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मन्त्री इंजीनियर कोमल सिंह ने बैठकों का संचालन किया।शिक्षक नेता हेमराज सिंह गौर ने बिल्हौर ब्लॉक मीटिंग में कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ का एक-एक सदस्य पुरानी पेंशन व आठवाँ वेतन आयोग के गठन के लिए धरना में भागीदारी करेगा।उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के मण्डल महामन्त्री अटल बिहारी व ज़िला मन्त्री बृजेश कटियार ने कहा कि परिषद ने सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली की माँग ज्ञापन में रखी है,हर कर्मचारी पैदल मार्च को सफल बनाने में कोईं कोर नहीं रखेगा।
संवाददाता आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.