उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय हिंदी (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। घर से भागी हुई लड़की को अपने घर पर लाना प्रार्थी को महंगा पड़ गया है।आपको बतादे कि मध्य प्रदेश जिला पन्ना के थाना धर्मपुर की घर से भागी हुई लड़की को पुलिस की सापुर्दगी से घर में लाना व उसकी शादी करवाना नरोत्तम(बबलू)उत्तर प्रदेश जिला चित्रकूट के थाना भरतकूप के अंतर्गत अकबरपुर निवासी को महंगा पड़ गया है। प्रार्थी का कहना है लड़की के पिता ने षड्यंत्र के तहत पुलिस की सापुर्दगी में लड़की को मेरे साले ने मेरे घर भेज करके व मुझसे पैसा लेकर अपनी लड़की मेरे ही गांव से शादी करवा दी और जब मैने शादी में दिए हुए पैसे को मांगा तो आज मुझे फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी मिल रही है जिससे परेशान होकर प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और फर्जी मुकदमे में फसाने व अपना पैसा दिलाए जाने की मांग की है और ऐसे षडयंत्रकारियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
रिपोर्ट – पंकज सिंह राणा
You must be logged in to post a comment.