गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने विभोर के सातवें संस्करण हर्षोल्लास से मनाया 

दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से विभोर के सातवें संस्करण के कार्यक्रम धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम में छात्रों की संपूर्ण एवं समर्पण की भागीदारी रही कार्यक्रम का में मुख्य अतिथि शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर आरती कटियार,उप-प्रधानाचार्या लकी जैन और कमलेश कटियार व मृदुला वर्मा ने दीप प्रज्वलित

कर किया।छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई जिसने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। विद्यालय की ओर से तरह-तरह के खेलों का स्टाल लगाया गया।बच्चों ने बैडमिंटन,क्रिकेट,स्कीपिंग,सांप सीढ़ी और कमांडो नेट आदि खेलो का आनंद उठाया। छोटे बच्चों रोमांचक ऊंट की सवारी की,टैटू बनवाया व बड़े बच्चों ने वर्मा ब्रिज का आनंद लिया।प्रधानाचार्या ने अभिभावकों के संग विद्यालय की उपलब्धियां को भी साझा किया। बता दें कि छात्रों का मेहनत,लगन ,प्रयास,अभ्यास तथा कौशल प्रत्यक्ष रूप से उनके प्रस्तुतीकरण में दिखा।छात्रों द्वारा हृदय स्पर्शी प्रस्तुतीकरण को देखकर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया।

संवाददाता आकाश चौधरी

error: Content is protected !!