राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर में अपनी सेवा दे रहे -डा.रविकांत त्रिपाठी*

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अयोध्या
राम जन्मभूमि परिसर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में चिकित्सा सेवा दे रहे नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला चिकित्सा सहसंयोजक डॉक्टर रविकांत त्रिपाठी कहते हैं कि राम जन्मभूमि पर समय सेवा देना बड़े ही सौभाग्य की बात है एक चिकित्सक के रूप में सेवा समर्पण ही हमारा धर्म है आरोग्य भारती की तरफ से संचालित निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपनी सेवा देना गौरव एवं भाग्य का विषय है देश भर से आए सभी राम भक्तों का शिविर की तरफ से स्वागत एवं सेवा करना भी एक प्रकार की पूजा है
500 वर्षों के संघर्ष एवं लाखों बलिदान के बाद आज जन्म भूमि पर रामलाल का भव्य मंदिर स्थापित हुआ है और उस मंदिर में दर्शनार्थियों को अपने विधा एवं ज्ञान के आधार पर सेवा करना अपने आप में बहुत ही आनंद प्रदान करने वाला विषय बन जाता है ,आरोग्य भारती द्वारा संचालित शिविर में सेवा देते हुए डॉ रविकांत त्रिपाठी ने अपने विचार को व्यक्त किया।
रविवार को अपनी सेवा देते हुए डॉक्टर त्रिपाठी ने लगभग 200 से ज्यादा मरीज को देखा एवं उन्हें निशुल्क औषधि उपलब्ध कराई!
शिविर के समन्वयक डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि देश भर के लगभग लगभग सभी राज्यों के नामित चिकित्सक अपनी सेवा एवं संबंधित औषधियां भी निशुल्क प्रदान कर रहे हैं हम सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं
शिविर में सुल्तानपुर जनपद से आए चिकित्सक डॉ अमित सिंह डॉक्टर अजय कुमार दुबे डॉक्टर अनूप मिश्रा एवं कूरेभार सीएससी पर चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष राय आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट पवन चौरसिया अयोध्या मण्डल ब्यूरो