राजस्थान (jदैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में पांच विद्यालय राजकीय दानमल सिनियर हायर सेकंडरी स्कूल में 226, पुलिस थाने के सामने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 101, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 242, एवं ग्राम पंचायत ढौलम के सरकारी विद्यालय में 216, ओर सारथल में 273, एवं हरनावदाशाहजी के विद्यालयों में 387 छात्र छात्राओं ने नो केंद्रों पर 1547 में से 1531 छात्र छात्राओं ने 12 वीं परीक्षा दी। छीपाबड़ौद प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि।
छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में आज दिनांक 5 मार्च से 12 सिनियर की परिक्षा चालू हो गई है। जिसमें 1547 विद्यार्थियों को परिक्षा में बैठना था जिसमें से 16 विद्यार्थी अनुपस्थित रहने के कारण 1531 विद्यार्थियों ने छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के कस्बा मुख्यालय स्थित चार एवं सारथल के दो ओर हरनावदाशाहजी के दो परिक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी का पहला पेपर दिया।परिक्षा सभी जगहों पर बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से करवाई गई है।उसी दौरान छीपाबड़ौद पुलिस थाने के जवानों ने सभी केंद्रों पर जाकर निगरानी रखी।ओर पेपर का समय सुबह 8:30 से 11:45 तक का हे।इसी दौरान अंग्रेज़ी का प्रथम पेपर देने आई एक मूक-बधिर बालिका को एक घंटे का एकस्ट्रा समय दिया गया।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.