*शिक्षक संघ का स्नेह मिलन एवं अभिनन्दन समारोह 8 मार्च को 12 बजे*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, कस्बे के त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर 8 मार्च रविवार को 12 बजे शिक्षक संघ का स्नेह मिलन एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया जाएगा इस दौरान हाल ही में हुए विकर्षक सहकारी के चुनावों में विजय हुए शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा और शिक्षक सहकारी बोर्ड का भी भव्य स्वागत सम्मान किया जाएगा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से स्नेह मिलन और अभिनन्दन समारोह 8 मार्च रविवार को दोहपर 12 बजे से त्रिवेणी धाम समेल पर आयोजीत किया जायेगा!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि इस अवसर पर राधाकृष्णन शिक्षक सहकारी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा,मंत्री ब्रजगोविंद टेलर कोषाध्यक्ष छीतरलाल बैरवा उपाध्यक्ष विपिन जैन सहित नवनिर्वाचित डाइरेक्टर कीर्ति गालव,कविता नागर, वीरेंद्र नागर शैलेन्द्र सिंह मेहता,गंगाराम माली केदारलाल मीना, जमना लाल महावर,राकेश शर्मा सहित का भव्य स्वागत सम्मान किया जायेगा समारोह के सफल सन्चालन हेतु मीटिंग करके जिम्मेदारी दी गई जिसमे सम्मान व्यवस्था प्रभारी नन्दलाल केसरी बेनर प्रभारी मनोज चौहान पंजीयन प्रभारी धनराज सुमन ओमसिंह भाटी स्वागत प्रभारी मुकेश गर्ग जगदीश लववंशी प्रमिला चंदेल माला प्रभारी ललित चित्तोड़ा,टेंट प्रभारी विनोद गर्ग आमन्त्रण सूचना प्रभारी जमना लाल महावर,सूरज सालवी भोजन प्रभारी जगदीश कुशवाह गिरिराज गर्ग,महेंद्र यादव नवीन अग्रवाल,राजेन्द्र शर्मा जल व्यवस्था प्रभारी मंजूर आलम रफीक मोहम्मद सहित को जिम्मेदारी दी गई है!समारोह की तैयारिया जोरो से चल रही है!हाल ही में 28 फरवरी को हुए चुनाव में शिक्षक संघ रास्ट्रीय का सम्पूर्ण पैनल विजयी हुवा था जिंसको लेकर शिक्षकों में भारी खुशी की लहर है!समारोह में जिले की सभी शाखाओं से पदाधिकारी भाग लेंगे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*