अभी तक नहीं हो सकी गिरफ्तारी
* उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )लखनऊ – गोमती नगर में सेवा निवृत अधिकारी सुधाकर तिवारी जिनसे कई वर्षों से गुंडा भू माफिया संजय प्रताप सिंह प्रबल प्रताप सिंह रंगदारी एक लाख रुपये पेंशन से ले रहे थे और झूठे मुकदमे में फसाने जान से मारने कि धमकी देकर जमीन लिखा लिया कुछ दिन पहले एक गरीब ब्राह्मण बेटी सहारा बनी तो भू माफिया को ये बात खटक गई कि कही इसको पूरी सच्चाई न पता चल जाये बेटी पूर्व परिचित की बेटी थी
जिसे अपने घर पर देख रेख और पढ़ाई करने के लिए रख लिया उसी बात पर बीते दिनों रात में सेवा निवृत अधिकारी के घर में घुसकर बेटी से भिड़ गया जमकर मारपीट किया गाली दिया कपड़े फाड़ दिया पुलिस ने गंभीर घटना पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया परन्तु अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी गरीब ब्राह्मण बेटी और शरण देने वाले सेवा निवृत्त अधिकारी की जान को खतरा बना हुआ है भू माफिया पिता पुत्र हत्या की साजिश रच रहे है बीजेपी सरकार में वह भी राजधानी में इतनी बड़ी घटना होने के वावजूद अपराधी आखिर कैसे खुलेआम घूम रहे है मामले पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी सुशील शुक्ला ने तत्काल कार्यवाही व गिरफ्तारी की माँग की है अन्यथा घटना में बड़ा आंदोलन का रूपरेखा तैयार है जो सड़क पर उतर कर बेटी और सेवा निवृत अधिकारी को न्याय दिलायेगे*
रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.