राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट, अम्बेडकरनगर के पदाधिकारियों द्वारा डा.विजय कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वाहन पर पुरानी पेंशन की बहाली, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, सेवा सुरक्षा ,समान कार्य के लिए समान वेतन, सहित 23 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन के दूसरे चरण में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पटेल नगर तिराहा होते हुए कलेक्टर परिसर स्थित अंबेडकर नगर प्रतिमा तक मोटर साइकिल रैली निकाली गई।रैली के समापन पर शिक्षकों एवं पदाधिकारियों द्वारा 4:00 बजे जिलाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन लेने के लिए जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में हुबलाल,नायब तहसीलदार अकबरपुर उपस्थित हुये। उन्होंने मांगों से संबंधित ज्ञापन को प्रबल संस्तुति के साथ माननीय मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। रैली में संरक्षक आनंद कुमार दुबे,जिला मंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी,आडिटर सभाजीत वर्मा,कोषाध्यक्ष श्याम मोहन पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, उपाध्यक्ष रामपाल पांडे,संयुक्त मंत्री लवकुश, संयुक्त मंत्री सत्येंद्र मिश्रा,डा. विपिन तिवारी, गिरीश चन्द्र वर्मा,संतोष पांडेय,संजय कुमार,अखिलेश पांडे,सौरभ मिश्र सहित सैकड़ो शिक्षक सम्मिलित हुये।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अम्बेडकर नगर।
You must be logged in to post a comment.