गहमर में रोडवेज बस सेवा न होने से ग्रामीण नाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) गहमर भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह गहमरी ने अपने पैतृक निवास गहमर पहुचे जहा उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।वही ग्रामीणों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को गांव की समस्याओं से अवगत कराया।ग्रामीणों ने कहा किगहमर,बारा,करहिया,भदौरा,नवली,उतरौली, रेवतीपुर, सुहवल आदि जगहों के यात्रियों को लेकर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। प्रतिदिन सैकड़ों यात्री सफर करते है। इसमें कुछ मरीज होते है तो कुछ कोर्ट-कचहरी जाने वाले यात्री व वकील रहते थे। व्यापारी वर्ग के लोगों का भी आना जाना होता था।रोडवेज सेवा न होने से कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा है।संतोष गहमरी ने ग्रामीणों को को भरोसा दिलाते हुए कहा कि विगत 2 दिनों के अंदर वे परिवहन मंत्री से मिल कर पुनः रोडवेज बस के संचालन के लिए मांग करेंगे।वही राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने माँ कामाख्या देवी के दर पर माथा टेककर ग्रामीणों की सलामती की मन्नत मांगी।

संवाददाता आकाश चौधरी

error: Content is protected !!