मिर्जापुर ब्रेकिंग न्यूज़

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 03 युवकों की मौत,

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मिर्जापुर 01 गंभीर रूप से घायल, 01 ही बाईक पर सवार 04 युवक हुए सड़क दुर्घटना का शिकार, हादसे में 03 की हुई मौत, मिर्जापुर से लालगंज जा रहे थे बाइक सवार, अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई हादसे में 03 की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने 03 को किया मृत घोषित, गंभीर रूप से घायल 01 युवक को ईलाज के लिए मंडलीय अस्पताल किया रेफर, लालगंज के रहने वाले थे चारों बाइक सवार, लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पतलुखी गांव के पास हुआ हादसा।

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर👆👆👆