अहेसा ग्राम पंचायत में गरीब कमजोर समेत ग्राम पंचायत के तालाब व स्कूल की जमीनों को हड़पकर बना भूमाफिया।*

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)अहेसा सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार ग्राम पंचायत अहेसा में भूमाफिया का दबदबा कायम है, जिसने ग्राम पंचायत की कीमती जमीनों जैसे स्कूल भवन की भूमि पर अवैध निर्माण कर कीटनाशक दवाएं व खाद का स्टोर बना लिया। गरीबों के खलिहान व उनके पशुओं के बांधने के स्थान गोबर के कंडे पाथने की जमीनों पर ट्रैक्टर चला कर फसल बोकर तालाब की जमीन हड़प कर लिया। मजेदार बात यह है कि षड्यंत्र के तहत गांव के गरीब ठाकुरों की जमीन कब्जाने पर उतारू हो गया। तरह तरह के नाटक व जाति का खौफ दिखा कर जमीन हथियाना चाहता था जो मामला प्रशासन की चौखट पर पहुंचा प्रशासन ने मौके नजाकत को समझा और जबाब तलब किया जिसमें दबंग भूमाफिया ने होशियारी दिखाते हुए यह कह कर गुमराह किया कि हमारी भूमि का रकबा कम है जो इस नम्बर तक आता है मौके की तहसील प्रशासन ने जांच पड़ताल किया तो पाया कि उक्त भूमाफिया जिस नम्बर पर रकबा कम होने की बात कर रहा उसका रकबा पूर्ण है और दस विसुवा अधिक कब्जा किए पाया जो कि तालाब के नाम दर्ज भूमि थी जिस पर तहसील प्रशासन ने दबंग के खिलाफ 15डी का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद भी उक्त भूमाफिया ने उक्त भूमि का स्टे ऑर्डर ले लिया।और दबंगई के बल पर पास के किसानों को धमकाने लगा कि अब इस भूमि पर आप लोग कुछ नहीं कर सकते। स्वयं जिस जमीन का स्टे लिया उस पर बराबर अपनी फसल उगा रहा है साथ ही तालाब की उस भूमि पर उक्त भूमाफिया का कब्जा बरकरार है। इससे भी मजेदार यह है कि स्वयं सरकारी सर्विस में होते हुए भी ग्राम पंचायत द्वारा भूमिहीन किसानों के नाम हुए पट्टो में अपने नाम भी आवंटन पट्टा करा साथ अपने बच्चों व भाईयों के नाम पट्टा करा लिया,और भी बहुत कुछ ऐसे भूमाफिया के खिलाफ सारे सबूतों के जल्द बड़ी खबर प्रकाशित होगी, भाजपा राज में अहेसा पंचायत में सपाइयों का आतंक।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अहेसा उत्तर प्रदेश भारत

सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर

विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 5292 20 26 99 19 23 5535👆👆👆