उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )आज दिनांक 05/03/2025 को मिर्जापुर जिले के नारायनपुर स्थित विश्व हिंदू महासंघ गोरक्षा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर जिलाध्यक्षा अनुपमा सेठ ने अपने आवास पर गोरक्षा प्रकोष्ठ मिर्जापुर जिला इकाई के बैठक में बोलते हुए योगी विरोधियों को जी भर लताड़ा, उन्होंने योगी जी के कट्टर समर्थक विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति को महामानव करार देते हुए ईमानदारी, कर्मठता और सरलता का प्रतिमूर्ति कहा, श्रीमती सेठ ने कहा कि हॉर्ट अटैक जैसे अत्यंत गंभीर बीमारी होते हुए भी अत्यंत वृद्ध व्यक्ति पूरे प्रदेश में घूमकर जाति में बंटे हिंदू समाज को संगठित कर रहे हैं जिसके बदले योगी जी महाराज की तस्वीर लगाकर स्वघोषित हिंदूवादियों को उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने में शर्म नहीं आती है। उन्होंने कहा कि मैं महिला मोर्चा की नारायनपुर बीजेपी मण्डल अध्यक्षा भी हूं और मेरा सौभाग्य है कि महान हिंदूवादी भिखारी प्रजापति से जुड़कर हिंदुत्व के विषयों को सीख रही हूं, उन्होंने बताया कि संत शिरोमणि रविदास जयंती हो या काशी के डोमराजा के साथ समस्त वर्गों समेत सहभोज, उनका हर विषय सीखने योग्य है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में हिंदुत्व का इतना भूख है कि लोग स्वार्थ वाली नीति समझने लगे हैं, हर कोई भिखारी प्रजापति जैसे महामानव के नेतृत्व को पसंद कर रहा है जो निस्वार्थ भाव से समस्त जातियों में सामंजस्य स्थापित करने में सक्षम हो। अगर योगी विरोधी वक्त रहते नहीं सुधरें तो उत्तर प्रदेश के प्रत्येक थानों में गोरक्षपीठ और गोरक्षपीठाधीश्वर को अपशब्द कहने वाले ऑडियो पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा, स्वघोषित हिंदूवादियों को चेतावनी देते हुए श्रीमती सेठ ने सुधर जाने का आग्रह किया। अनुपमा सेठ ने कहा कि योगी जी महाराज के बाद अगर हम किसी को संगठन में हिंदुओं का संरक्षक जानते हैं तो वे दादा भिखारी प्रजापति हैं। जिसे सच में हिंदुओं का संरक्षक बनना हो वे कार्य करें, योगी जी महाराज को कमजोर करने जैसी राजनीति हम कत्तई बर्दास्त नहीं करेंगे। उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गोरक्षा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाल गोविंद त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि विंध्याचल मण्डल मिडिया प्रभारी गोविंद शंकर ओझा, विंध्याचल सह मण्डल प्रभारी सतानंद विश्वकर्मा उर्फ दिलकश भारती, विंध्याचल मण्डल सह मीडिया प्रभारी मिथिलेश सिंह, मिर्जापुर जिला संयोजक श्याम प्रकाश पाण्डेय, मिर्जापुर जिला कोषाध्यक्ष शिव जायसवाल, मिर्जापुर जिला उपाध्यक्ष पवन गिरि उपस्थित रहें। मिर्जापुर जिला महामंत्री रचना सेठ ने कार्यक्रम का संचालन किया। मिर्जापुर जिला मंत्री अमित कुमार, चुनार विधानसभा अध्यक्ष अनिल सेठ, चुनार विधानसभा उपाध्यक्ष दिलीप कश्यप, जमालपुर ब्लॉक प्रभारी डॉक्टर अरुणेंदु सिंह, नारायनपुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवम त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें, सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में भिखारी प्रजापति के नेतृत्व में कार्य करने की इच्छा को प्रबलता से बयां किया।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो दीपक त्रिपाठी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश
सच आप तक जुड़े रहिए राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अखबार टीवी चैनल के साथ हर पल हर कदम पर
विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क सूत्र 80 529220 26 99 1923 5535👆🏻👆🏻👆🏻
You must be logged in to post a comment.