उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। कर्वी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भारतपुर में संचालित होने वाले आरआरसी सेंटर के निर्माण को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार इस सेंटर के निर्माण के लिए पंचायत को पूरी धनराशि जारी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी काम अधूरा ही पड़ा है। प्रारंभिक स्तर पर शुरू हुआ निर्माण लंबे समय से बिना किसी प्रगति के ठप पड़ा हुआ है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सचिव और ग्राम प्रधान पर सरकारी धनराशि के दुरुपयोग और बंदरबांट के गंभीर आरोप लग रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पैसा जारी किया जा चुका है तो निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं कराया गया? अधूरा पड़ा यह भवन अब लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जब इस मामले में पंचायत सचिव से बात की गई तो उन्होंने खुद को इस स्थिति से अलग बताते हुए कहा कि, “मेरी तैनाती यहां अभी तीन महीने पहले हुई है। जानकारी में आया है कि एक वर्ष पूर्व आरआरसी सेंटर निर्माण के लिए धनराशि भेजी गई थी, लेकिन कार्य नहीं करवाया गया। अब जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।”
हालांकि सचिव के इस बयान के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि—
आखिर एक साल तक निर्माण कार्य अधूरा क्यों पड़ा रहा?
पैसा जारी होने के बावजूद काम किसकी लापरवाही से नहीं हुआ? और यदि जिम्मेदारों पर आरोप सही हैं तो कार्रवाई कब होगी? ग्रामीण की निगाहें अब प्रशासनिक जांच और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं। फिलहाल आरआरसी सेंटर का अधूरा पड़ा ढांचा सरकारी लापरवाही की कहानी खुद ब खुद बयां कर रहा है।
रिपोर्ट, ठाकुर पंकज सिंह राणा जनपद, चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.