उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में अहम पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने नव सृजित भैसौंधा पुलिस चौकी (थाना भरतकूप) का रविवार को विधिवत उद्घाटन किया। फीता काटकर एसपी ने चौकी का शुभारंभ किया और इसे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
एसपी ने कहा कि अब थाना भरतकूप के दूरस्थ ग्रामों को अपनी समस्या दर्ज कराने के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। नई चौकी के सक्रिय होने से पुलिस की प्रतिक्रिया समय में तेजी आएगी तथा घटनास्थल तक पहुंचने में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चौकी की स्थापना से क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बढ़ेगी और आमजन को सीधा लाभ मिलेगा। एसपी ने ग्रामीणों से पुलिस-प्रशासन के साथ सहयोग की अपील भी की।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी क्षेत्र के सभी चौकीदारों को कंबल वितरित किए और उनके कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय यामीन अहमद, प्रतिसार निरीक्षक रामाशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक भरतकूप उपेन्द्र प्रताप सिंह, पीआरओ प्रदीप पाल, ग्राम प्रधान भैसौंधा, गांव के सम्मानित नागरिक तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।
पत्रकार ठाकुर पंकज सिंह राणा जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.