उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग (एसपीएल) सीजन-13 के राउंड-1 का आखिरी दिन रोमांच से भरा रहा। शहर के विभिन्न मैदानों पर खेले गए चार मुकाबलों में शम्सी सुपर ब्लास्टर, शम्सी स्पोर्टिंग,शम्सी स्मैशर्स और शम्सी रेंजर्स ने जीत दर्ज की।पहला मैच वीएसएसडी ग्राउंड पर शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में तीन विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में स्ट्राइकर्स की टीम 25 ओवर में सात विकेट पर 215 रन ही बना सकी। सुपर ब्लास्टर ने 13 रन से मुकाबला जीता। शानदार 82 रन व 2 विकेट लेने वाले रेहान खान सोमू मैन ऑफ द मैच चुने गए।दूसरा मुकाबला शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी पावर हिटर्स के बीच हुआ। पावर हिटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.5 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी स्पोर्टिंग ने 18.1 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल की। तीन विकेट झटकने वाले अब्दुर रहमान मैन ऑफ द मैच रहे।तीसरा मैच ओईएफबी ग्राउंड में शम्सी स्मैशर्स और शम्सी फाल्कन्स के बीच खेला गया। स्मैशर्स ने पहले खेलते हुए 22.3 ओवर में 153 रन बनाए। फाल्कन्स की टीम 19.2 ओवर में 122 रन पर सिमट गई। स्मैशर्स ने 31 रन से जीत दर्ज की। 58 रन व 2 विकेट लेने वाले मेराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।चौथा मुकाबला केसीसीजी ग्राउंड पर शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी रेंजर्स के बीच खेला गया। रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 148 रन बनाए। जवाब में स्पोर्टिंग क्लब की टीम 25 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। रेंजर्स ने 9 रन से जीत दर्ज की। दो विकेट लेने और दो शानदार कैच पकड़ने वाले वसीम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.