उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर कमिश्नरेट आगरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र में रविवार देर शाम पुलिस ने अवैध जुए के अड्डे पर दबिश देते हुए 10 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सीओडी ग्राउंड में की गई, जहाँ हार-जीत की बाजी में ताश पर पैसे लगाए जा रहे थे।पुलिस ने मौके से 4600 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में करण पुत्र सूरज,मनीष शर्मा पुत्र श्यामसुंदर, देव आशीष पुत्र अशोक,धर्मेश पुत्र मदन गोपाल,राजीव पुत्र शिव सिंह, छोटू पुत्र शिवचरण,रविंद्र पुत्र बुरी, दुर्गेश पुत्र रामकुमार और रविंद्र कुशवाहा पुत्र स्व.सीताराम निवासी गढ़ चावली शामिल बताए गए हैं।दबिश अभियान को सफल बनाने में सीओडी चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी की सक्रियता और सतर्क नेतृत्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी सतत निगरानी और पैनी नजर से क्षेत्र में जुआ, संदिग्ध गतिविधियों और आपराधिक तत्वों पर रोक लगने लगी है।कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनोज,हेड कांस्टेबल कौशल किशोर,दीपक,राकेश तथा कांस्टेबल सत्यजीत, धर्मेंद्र और जयदीप सहयोगी रहे। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की है।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.