शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13: फाल्कन्स, रेंजर्स, पैराडाइज और सुपर ब्लास्टर की रोमांचक जीत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 के राउंड-2 के पहले दिन चार मुकाबले खेले गए, जिनमें दर्शकों को कड़ा संघर्ष और शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन देखने को मिला।पहला मुकाबला मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब और शम्सी फाल्कन्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शम्सी फाल्कन्स ने पहले गेंदबाजी चुनी। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए। जवाब में शम्सी फाल्कन्स ने 25 ओवर में 213 रन बनाकर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। 58 रन की पारी खेलने वाले खालिद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।दूसरा मैच वीएसएसडी ग्राउंड में शम्सी ब्रदर्स और शम्सी रेंजर्स के बीच हुआ। टॉस जीतकर शम्सी रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी ब्रदर्स 25 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सके। शम्सी रेंजर्स ने यह मुकाबला 9 रन से जीत लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए 3 विकेट लेने वाले शफीक को मैन ऑफ द मैच मिला।तीसरा मुकाबला शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी पैराडाइज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शम्सी पैराडाइज ने पहले बल्लेबाजी की। शम्सी स्पोर्टिंग की टीम 20.1 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में शम्सी पैराडाइज ने 21.1 ओवर में 102 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल की। 3 विकेट लेने वाले हिफजुर्रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।चौथा मुकाबला जेएमडी ग्राउंड में शम्सी सुपर ब्लास्टर और शम्सी सुपर किंग्स के बीच हुआ। टॉस जीतकर शम्सी सुपर ब्लास्टर ने पहले गेंदबाजी की। शम्सी सुपर किंग्स 22.5 ओवर में 197 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 24.1 ओवर में 198 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज की। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हैदर को मैन ऑफ द मैच दिया गया, जिन्होंने नाबाद 67 गेंदों में 127 रन (10 चौके, 12 छक्के) बनाने के साथ 3 विकेट भी झटके।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर