एसएएफ पवेलियन में तीरंदाजी का उत्सव, 230 युवा खिलाड़ियों ने साधा निशाना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। तृतीय जिला स्तरीय कानपुर देहात तीरंदाजी प्रतियोगिता एवं प्राइज मनी गेम का भव्य आयोजन एसएएफ स्पोर्ट्स पवेलियन,अरमापुर में किया गया। यह प्रतियोगिता शहर की अब तक की सबसे बड़ी तीरंदाजी प्रतियोगिता रही, जिसमें कानपुर नगर और कानपुर देहात के 10 प्रमुख स्कूलों के कुल 230 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के आयोजन से तीरंदाजी खेल को नई पहचान मिली और युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह देखने को मिला।प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने रिकर्व और कंपाउंड दोनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन किया। टीम प्रतियोगिता में जेके मिलेनियम स्कूल,अकबरपुर ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। मदर मिशन स्कूल ने दूसरा और श्रीराम एजुकेशन,पनकी ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन,एकाग्रता और तकनीकी कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया,जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।प्राइज मनी प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों के उत्साह को और बढ़ा दिया। रिकर्व राउंड में चयनित पांच खिलाड़ियों को कुल 35 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई, जबकि कंपाउंड राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 15 हजार रुपये की प्राइज मनी दी गई। आयोजकों के अनुसार इस प्रकार की प्रोत्साहन राशि से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे भविष्य में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे।समापन समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश सिंह कुशवाहा,निवर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा कानपुर ग्रामीण, ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन,आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। विशिष्ट अतिथि बलराम कृष्ण यादव,सचिव सोनभद्र जिला तीरंदाजी संघ, 69वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ ज्यूरी एवं राष्ट्रीय कोच ने खिलाड़ियों को तकनीकी टिप्स दिए और कहा कि कानपुर देहात में तीरंदाजी की अपार संभावनाएं हैं।कार्यक्रम में अमित झा,एमडी एस/डी इंटरप्राइजेज एवं अध्यक्ष रोटरी क्लब, ने भी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया और खेल प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।जिला तीरंदाजी संघ कानपुर देहात के सचिव अभिषेक कुमार ने आयोजन की सफलता पर सभी स्कूलों,कोचों,अभिभावकों और संघ के पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता जिले में तीरंदाजी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के अंत में संघ के सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा गया।

संवाददाता आकाश चौधरी  कानपुर