साद, शुरैफ और समीर ने दिलाई फाल्कन्स को जीत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 के राउंड-2 में खेले गए मुकाबलों में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। अलग-अलग मैदानों पर खेले गए चार मैचों में शम्सी सुपर किंग्स,शम्सी फाल्कन्स,शम्सी स्मैशर्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने शानदार जीत दर्ज की।

मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में शम्सी सुपर किंग्स ने शम्सी पैराडाइज को 42 रन से हराया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने 25 ओवर में चार विकेट खोकर 297 रन बनाए। जवाब में शम्सी पैराडाइज की टीम 22.2 ओवर में 255 रन पर सिमट गई। 58 गेंदों में 117 रन,15 छक्के,तीन विकेट और दो कैच लेने वाले जिब्रान हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।एलेन हाउस ग्राउंड में शम्सी फाल्कन्स ने शम्सी सुपर ब्लास्टर को 96 रन से पराजित किया। फाल्कन्स ने 25 ओवर में तीन विकेट पर 237 रन बनाए। शुरैफ शकील ने नाबाद 74 रन और समीर शाकिर ने नाबाद 48 रन की तेज पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर ब्लास्टर की टीम 15 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई। साद हसन (31 रन, दो विकेट) मैन ऑफ द मैच रहे।जेएमडी ग्राउंड में शम्सी स्मैशर्स ने शम्सी पावर हिटर्स को छह विकेट से हराया। पावर हिटर्स ने 25 ओवर में 199 रन बनाए। जवाब में स्मैशर्स ने 21.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। 85 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले अब्दुल मालिक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने शम्सी ब्रदर्स को पांच विकेट से पराजित किया। ब्रदर्स की टीम 22.5 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई। फैसल एहसान ने तीन विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर