नन्हे चेहरे,बड़ी खुशियांः क्रिसमस पर बांटी मिठाइयां और उपहार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। धर्म प्रसार जनकल्याण समिति द्वारा रामबाग पार्क, पी रोड में संचालित नि:शुल्क विद्यालय में 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व प्रेम,उल्लास और सांस्कृतिक समरसता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज बनकर गीत,संगीत और नृत्य के माध्यम से खुशियां बिखेरते नजर आए।

इस अवसर पर बच्चों को टॉफी,बिस्कुट,टोस्ट और उपहार वितरित किए गए। सर्दी को ध्यान में रखते हुए चाय और कॉफी का वितरण भी किया गया। बच्चों ने गीत और नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को आनंदित किया। कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा गायत्री मंत्र के पाठ और आने वाले नए वर्ष के लिए मंगलकामनाओं के साथ हुआ।संस्था के संस्थापक पंडित गौरव शास्त्री ने कहा, सांता भी हमारे भोलेनाथ के भक्त हैं। जैसे भोलेनाथ सभी को स्वीकार करते हैं,वैसे ही सनातन धर्म प्रेम, समरसता और मानवता का संदेश देता है। बच्चों की खुशी ही हमारे हर आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।इस आयोजन में शिक्षिका नैंसी वर्मा,पार्षद विवेक शर्मा,पं.सुशील कुमार मिश्रा,अखिलेश तिवारी, अवनीश तिवारी,अनुराग तिवारी,भूपेंद्र सहाय, संदीप श्रीवास्तव,अमित शुक्ला,सुजीत और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम ने बच्चों और अभिभावकों में उत्साह और खुशी का माहौल बना दिया। सभी ने मिलकर सांस्कृतिक समरसता, मानवता और भाईचारे का संदेश साझा किया। यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार और आनंदमय साबित हुआ।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर