*भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2077 को भव्य मनाने के लिए विद्या भारती के कार्यकर्ताओ का सम्पर्क अभियान शुरू—जी एस वर्मा*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबडौद 19 मार्च विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान बारां द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मन्दिर छीपाबडौद के आचार्य दीदियों द्वारा विद्यालय में चल रहे भैया बहिनो के अवकाश का उपयोग नगर में कोरोना वायरस महामारी के बचाव में जन जागृति का अभियान लेकर साथ ही आगामी भारतीय हिन्दू नववर्ष को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिये एवं नगर को भगवाकरण करने के लिये विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने सभी को 6 टोलियों में बाँटकर आज नगर में जागरूकता के लिये प्रस्थान किया प्रचार प्रमुख शिवराज गोचर ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में विद्यालय के आचार्य दीदीयों ने घर घर जाकर कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताकर जागरूक किया एवं आगामी भारतीय हिन्दू नववर्ष के लिये हिन्दू संस्कृति के प्रतीक चिह्न भगवा पताका बन्दन वार, कर पत्रक बधाई संदेश दिये जा रहे सम्पूर्ण नगर को भगवामय करने में विद्या भारती के सभी आचार्य दीदी को व्यवस्थाये प्रदान की गई है जिसमें चौराहा सज्जा हाट चौक में विजय कुमार चौरसिया को प्रमुख बनाया सहयोगी सुमन राठौर रिंकु मीना, तेजमल , योगिता,, एवं विद्यालय सज्जा में सन्ध्या नामदेव,कुलदीप चौरसिया, शोभा भट्ट प्राथमिक विद्यालय प्रभारी हेमन्त नागर मेघराज नागर सहायक प्रधाना चार्य सतीश ,प्रहलाद मेघवाल, अनिता चन्देल,शिल्पा पंकज, रानी चौरसिया, योगेंद्र कुशवाह, निधि, दीपा, राधा प्रजापति, मुस्कान चौरसिया, विवेक आदि को बनाया एवं नववर्ष की सुभकामनाये, शिवराज गोचर, रामदयाल गुर्जर, मीना मित्तल, मनीषा मेघवाल, को जिम्मेदारियां प्रदान की गई

सभी आचार्य दीदियों ने स्वेच्छा से 10-10 परिवार तक सुभकामनाऐं देने एवं कोरोना महामारी से बचाने के लिये जानकारी देने का संकल्प लिया।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*