पुलिस के सामने से मुलजिम फरार

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली लालगंज खड़ी फसल से ट्रैक्टर निकलने को लेकर चलाए ईंट पत्थर व की घर की छत पर से की फायरिंग लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुर्मी सराय गांव का मामला बताया जाता है कि आशीष यादव की खाड़ी फसल से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें
प्रतिपक्षी बबलू यादव आदि ने आशीष की खाड़ी फसल से ट्रैक्टर ले जाने पर अड गए इस पर जब आशीष ने विरोध किया तब दबंगों से कहासुनी हुई ।
जिसके बाद दबंगों ने घर जाकर के छत पर से चलाये ईंट पत्थर ,वह फायरिंग करने का हुआ वीडियो वायरल ।।
बबलू , रामसिंह ,ये दोनों फरार है वहीं ,बबलू नाम का युवक जो फायरिंग किया था कोतवाली से फरार है फरार दो लोगों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे लालगंज पुलिस मामले को लेकर बड़ा ही ढीला रवैया अपनाया है

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरो श्रवण कुमार रायबरेली