रेलवे भर्ती में हो सकती है और भी देरी

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):- देश में कोरोना की वजह से बेरोजगारी भी उत्पन्न हो रही है।कोरोना के रेलवे की भर्ती परीक्षाएं भी टल रही है।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एनटीपीसी परीक्षा कराने के लिए एक एजेंसी की नियुक्ति करने वाला है। इसका टेंडर भी निकाल जा चुका है, हालांकि टेंडर के लिए बिंड में अब समय लगेगा क्योंकि देश लॉकडाउन है। आरआरबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमें बताया था, ”एजेंसी की नियुक्ति के बाद एजेंसी को 6-7 सप्ताह का समय भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारी करने में लग सकता है। एजेंसी की तैयारी पूरी होने के बाद ही एनटीपीसी और ग्रुप डी की परीक्षाओं की तारीखें जारी की जाएगी। ऐसे में अगस्त से पहले परीक्षा आयोजित कर पाना मुश्किल ही लग रहा है।”
कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने तो अभी परीक्षा की तारीख ही नहीं तय की है ऐसे में एडमिट कार्ड जल्द आने की खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं और उम्मीदवारों को ऐसी खबरों से सावधान रहने की जरूरत है।

रिपोर्ट :- संतोष शुक्ला