उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)
शाहजहांपुर।
लॉक डाउन में गरीब व मजदूरों की मदद के लिए सन्त गाडगे सेवा संस्थान के संस्थापक व समाजसेवी रामलड़ैते कनौजिया लगातार जुटे हुए हैं। उनके द्वारा युद्ध स्तर पर गरीबो की मदद की जा रही है। इसी क्रम में आज कई मोहल्लों भारद्वाजी, हुसैनपुरा, गौहरपुरा, रोशनगंज दलेलगंज, बक्सरिया में सैकड़ो लोगो को खाद्य सामग्री वितरित की। ऐसे समय में राशन पाकर लोगो के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। मंगलवार को करीब 50 से 60 परिवारों में गरीब जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण किया। खाद्य सामग्री पैकेट में आटा, चावल, दाल, आलू,सहित पुरूषों को मास्क का भी वितरण किया गया। जिनके परिजन बाहर काम करते हैं और लॉक डाउन की स्थिति में फंसे हुए हैं उनके परिवारों को मदद की गई। रामलड़ैते कनौजिया ने कहा कि वे बाहर के राज्यों में काम कर रहे स्थानीय भाइयों के परिजनों को मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इस विकट समय में गरीबों के बीच भोजन व राशन उपलब्ध कराना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों को अपने घर में रहने की जरूरत है। उन्होने कहा कि कोरोना को हराने के लिए घर में रहना आवश्यक है। घर से बाहर नहीं निकलें और सरकार के निर्देशों का पालन करें। पूरी दुनिया से अदृश्य दुश्मन से लड़ रही है इसलिए हमसभी को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए। इस मौके पर मुकेश कनौजिया, पारस कनौजिया, सर्वेश कनौजिया, प्रदीप कनोजिया, कुलदीप कनोजिया, गणेश कनौजिया, मुकेश कुमार वर्म, विनीत शुक्ला, अजय माथुर, हर शंकर कनौजिया, सत्यपाल कनौजिया, प्रकाश चंद भारती, शांति देवी, पंकज कनौजिया एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर
You must be logged in to post a comment.