दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):-आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉकडाउन 4.0 में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ” यह लॉकडाउन पूरी तरह से अलग होगा और नए तरीके से लागू किया जाएगा। 21वीं सदी भारत की है और हमारी यह जिम्मेदारी भी है और हमारा सपना भी है यह स्थितियां हमें सिखाती हैं कि इसकी एक ही मांग है कि हमारा देश आत्मनिर्भर बने मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह लोकल के लिए वोकल बने। राजेश मिले सुझावों के मुताबिक ही 18 मई से पहले लॉकडाउन 4.0 की जानकारी दे दी जाएगी”
उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपए के बड़े आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया उन्होंने कहा कि यह पैकेज देश की कुल जीडीपी का लगभग 10% है और यह देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने देश से आग्रह किया कि हमें देश को आत्मनिर्भर बनाना है और यह बन भी सकता है।
देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पांच पिलर की बात की गई है-
ये पांच पिलर पर खड़ी है।
पहला पिलर अर्थव्यवस्था।
दूसरा पिलर इंफ्रास्ट्रक्चर।
तीसरा पिलर है हमारा सिस्टम, ऐसा सिस्टम जो 21वीं सदी के सपने को साकार करे।
चौथा पिलर है हमारी डेमोक्रेसी।
पांचवां पिलर है डिमांड, डिमांड के सप्लाई चेन को पूरा करने की जरूरत है।
उन्होंने देश के लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि भारत ने इस आपदा को अवसर में बदल दिया भारत में जहां पीपीई कितनी बनती थी वह रोजाना 2 लाख पीपीई और 2 लाख N95 मास्क बनाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट : संतोष शुक्ला
You must be logged in to post a comment.