उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।आज समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे शहर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोह्हले मे समाजवादी पार्टी का आह्वान परपत्र लोगों मे वितरण किया वहीं उन्होंने पत्र देकर लोगों को बताया की भाजपा ऐसा राजनीति दल है जिसने सत्ता मे आने ।.के बाद जनहित का कभी कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया वह लोकतंत्र के साथ बराबर छल करती रहती है झूठा ढिंढोरा पीटने के लिए चिट्ठी पत्री घर घर बांटने का चाहे जितना भाजपा ढोंग का अभियान चलायें जनता उसके साथ हुए विश्वासघात को भूल नहीं सकती सैकडों करोड़ रुपयों का अपव्यय कर भाजपा द्वारा की जा रही वर्चुअल रैलियों का भी कोई प्रभाव नहीं पडेग़ा जनता के साथ भाजपा ने बड़ा धोखा किया है यह भारतीय राजनीति के इतिहास का डरावना पक्ष है वहीं उन्होंने कहा समाजवादी सरकार के समय ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और मेट्रो जैसी शानदार योजनाओं को धरातल पर उतारा गया एक्सप्रेस वे पर वायुसेना के युध्दक विमान और मालवाहक जहाज तक उतर चुके है एक्सप्रेस वे के किनारों पर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विश्वस्तरीय मंडियां बनाने की योजना शुरू की थी समाजवादी सरकार ने किसानों की 50 हजार रुपये तक की कर्जमाफी के साथ मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी थी किसानों को दुर्घटना बीमा का लाभ मिला 5 करोड़ वृक्षारोपण का रिकॉर्ड भी गिनीज बुक मे दर्ज है किसान लुट रहा है मजदूर भूखों मर रहा है बेरोजगारी सुरसा की तरह आकार बढा़ती जा रही है नौकरी के नाम पर युवकों को धोखा दिया जा रहा है छात्र वर्ग कुंठित है बुनकर दस्तकार और छोटा मझोला बड़ा उधमी किसानों की तरह आत्महत्याएं करने को विवश है इन परिस्थितियों में समाजवादी पार्टी अपने सभी साथियों का आह्वान करती है कि वे राज्य व केन्द्र सरकार की अक्षम्य गलतियों तथा जन विरोधी नीतियों का जन जन के बीच जाकर पर्दाफाश करें और पीडित दुखी और असहाय लोगों की यथासंभव मदद करें साथ उपस्थित रहे हिशामुद्दीन शाह,राहुल त्रिपाठी ,डॉ लक्ष्मी कान्त यादव, अलमाश सिध्धिकी,शरफराज, गजराज यादव,रियाज आलम, माला शुक्ला, मालती निषाद ,श्याम नरायन बिन्द, ईश्वर लाल यादव, प्रवीन यादव, रिजवान हैदर ,संजीव साहू,मुकेश यादव, अबूशाद,विरेन्द्र यादव,अनील यादव, आसिफ, शेखू, आदि
You must be logged in to post a comment.