उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
केराकत विधानसभा में केराकत ब्लॉक के देवनाथपुर ग्राम के अन्तर्गत सम्भल ब्रह्म बाबा के पावन धाम में आयोजित स्वर्गीय रीना मिश्रा के द्वितीय पुण्यतिथि पर समाजसेवी संजय मिश्रा बाबा के द्वारा निःशुल्क वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कुटीर महाविद्यालय चक्के जौनपुर के यशश्वी प्रबन्धक डॉक्टर अजयेंद्र दुबे भैया जी , समाजसेवी और पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा जी , विधायक प्रतिनिधि लालप्रताप सिंह जी और समजसेवी गौतम मिश्रा गोलू जी । इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अज्येंद्र दुबे जी ने कहा कि वृक्ष दान माहादान है जबकि सभा को संबोधित करते हुए पंकज कुमार मिश्रा जी ने धरती पर बढ़ते प्रदूषण में पेड़ पौधों के महत्व पर बल दिया । इस अवसर पर गौतम मिश्रा गोलू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । मंच का संचालन भाजपा के पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा जी ने किया जबकि स्वागत भाषण संजय मिश्रा बाबा द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में आदर्श चौबे मंडल महामंत्री भाजपा थानागद्दी , अमित सिंह जी ,गोलू रघुवंशी जी , गणेश सिंह बाहुबली जी उपस्थित रहे ।
You must be logged in to post a comment.