पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली कर्वी का किया आकस्मिक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल जनपद चित्रकूट द्वारा कोतवाली कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु थाना पर कार्यशील महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।कोविड हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आगन्तुक रजिस्टर के विवरण को चेक किया गया।कोतवाली कर्वी का भ्रमण कर बैरिक, भोजनालय, आवासीय कालोनी, शौचालय का निरीक्षण कर उचित साफ-सफाई बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया एवं देखा गया कि कैमरे कार्यशील हैं अथवा नहीं।सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण कर सीसीटीएनएस में नियुक्त कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं रजिस्टरों को कम्प्यूटर में फीड कर अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना कार्यालय में उपलब्ध समस्त रजिस्टरों का अवलोकन कर निरीक्षण किया गया एवं अद्यावधिक रखने हेतु निर्दशित किया साथ ही रजिस्टरों में सुधार हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं हेड मुहर्रिर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।लावारिस एवं मुकदमों से सम्बन्धित वाहनों तथा मुकदमों से सम्बन्धित मालों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अरूण कुमार पाठक, पीआरओ0 वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट