उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा दिनाँक 21.10.2020 की रात्रि में थाना राजापुर एवं थाना पहाड़ी के विवेचकों का थाना राजापुर/पहाड़ी में अर्दली रुम किया गया।
महोदय द्वारा अर्दली रूम में विवेचनाओं की समीक्षा की गयी एवं विवेचकों से विवेचना की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। वर्ष 2019 एवं 06 माह से अधिक समय से लम्बित विवेचाओं को लम्बित रखने का कारण पूछते हुये शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर विवेचाओं का निस्तारण करें अन्यथा कार्यवाही हेतु तैयार रहें ।
चिन्हित किये गये मुकदमों की पैरवी करने हेतु मुकदमों की जानकारी न होने पर थाना राजापुर/पहाड़ी के विवेचकों से स्पष्टीकरण मांगा गया।
वांछित की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अर्दली रुम के दौरान हल्का प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि हल्का के टॉप-10, मफरुर, हिस्ट्रीसीटर, गैंगेस्टर, अभयस्त एवं सक्रीय अपराधियों के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी रखें तथा उनके क्रिया कलापों पर भी कड़ी नजर रखें।
उच्चाधिकारियों एवं आईजीआरएस से प्राप्त लम्बित प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
अर्दली रुम के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजापुर अनिल सिंह व प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्रवण सिंह व वाचक शिवबदन सिंह एवं वीरेन्द्र त्रिपाठी पीआरओ0 तथा थाना राजापुर/पहाडी के विवेचकगण उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.