राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित क्षेत्र के नजदीक एवं ग्राम पंचायत पछाड़ के गांव गुलखेड़ी में गौ माता की सेवा को लेकर ग्राम पंचायत पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मूलचंद शर्मा गुलखेड़ी ने आवारा जानवरों के लिए गौशाला बनाकर सभी ग्राम वासियों के सहयोग से पुणे का लाभ कमाया जिस में भी कई अड़चनें सामने आ रही मूलचंद शर्मा किसी भी अड़चन से नहीं घबराते हुए गौशाला का कार्य तत्पर तैयार निरंतर जारी रखा जानकार सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि मूलचंद शर्मा के साथ पूरा गांव है और पूरे गांव के समर्थन के साथ मूलचंद शर्मा ने सभी के सहयोग से गौशाला का निर्माण प्रारंभ करवाया जिसको लेकर मकर सक्रांति के पावन पर्व पर गौ माता के लिए फैलाई गई झोली में ₹40000 एकत्रित हुए जानकारी के अनुसार यह रुपया गौ माता की सेवा में चारा पानी की व्यवस्था में काम में लिया जाएगा और गौ माता की गुलखेड़ी स्थित श्री कृष्ण नंद गौशाला सेवा संस्थान में पहुंचकर मूलचंद शर्मा सचिव कांग्रेस कमेटी बारां के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने पहले तो गांव में और हरनावदा जागीर में झोली फैलाई उसके बाद में गांव वालों ने मिलकर गौ माता को चारा भी डाला गया काफ़ी तादाद में श्री कृष्ण नंद गौशाला से जुड़े सभी गौभक्तों ने मिलकर गौ माता के लिए फैलाई गई झोली में गौ भक्त ग्रामवासी मौजूद रहे दो भक्तों ने मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में पहले गांव में झोली फैलाई जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए।नेशनल हाईवे 90 से चलकर हरनावदा जागीर में भी झोली कार्यक्रम रखा जिसमें गौ सेवा के लिए दान दक्षिणा के रूप में ₹40000 एकत्रित हुए जिसे गौ सेवार्थ के लिए ही काम लिया जाएगा ऐसा जानकार सूत्रों ने बताया इसके अलावा श्री कृष्ण नंद गौशाला सेवा संस्थान गुलखेड़ी में और भी निरंतर कार्य जारी है तथा गौशाला में गायों के लिए पानी की चारे की सर्दी से बचाव के लिए टीन सेट की और पानी के लिए खेल की बढ़िया समुचित व्यवस्था बनी हुई है।
गुलखेड़ी गौशाला के लिए ग्राम वासियों के साथ मकर सक्रांति पर झोली फैला कर आज गौमाता को हरा चारा डालके और ग्राम वासियों ने सहयोग किया मूलचंद शर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बारा छिपाबड़ोद गुलखेड़ी सुरेश मेहता हंसराज मेहता राकेश मेहता गिरीश नरेंद्र मेहता अंकित मेहता राजाराम मेहता हंसराज मेहता हंसराज शर्मा रमेश चंद शर्मा ओम प्रकाश अहीर आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया
You must be logged in to post a comment.