राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छबड़ा छीपाबडौद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हरनावदा शाहजी छबड़ा के द्वारा ऑनलाइन ऑफ लाइन मनाये जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत माननीय पी.एम.मोदी,राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ओर देश के जागरूक नागरिकों सहित राजस्थान राज्य की एसीबी ओर डीजी भगवान लाल सोनीं और उनकी समस्त राजस्थान में स्थित टीम एसीबी को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हरनावदा शाहजी,छबड़ा की ओर से मकर संक्रांति महा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर कार्यक्रम अधिकारी एस.एल.नागर ओर बी.एल.सुमन ने कहा कि राज्य में जिस प्रकार भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा रही है उसी प्रकार केंद्र में भी यह मुहिम तेज हो तो देश के केंद्र और राज्यों में स्थित सभी विभागों के भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लग सकेगा और राज्य और केंद्र की योजनाओं पर ईमानदारी से कार्य होगा ओर जनता को पूरा लाभ मिलेगा।नागर ने कहा कि राजनीति द्वेषता छोड़ राज्य और केंद्र द्वारा मिलकर काम हो तो राज्य ओर केंद्र के समस्त राज्यों की जनता का मेहनत का पैसा भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ने से रूकेगा।नागर ने कहा कि आज जिधर देखों उधर हर विभाग में काम को लेकर टालमटोल रवैया है काम कराओ मन जैसा अधिकारियो ओर कर्मचारियों तथा नेताओं के दलालों को चाहिए पैसा की परिपाटी बनने से ईमानदार अधिकारी कर्मचारी ओर ईमान दारी बरत चलने वाला राजनेता भी परेशान है।लोकतंत्र में जनता जागरूक हो ओर मुप्त का अन्न नही ले ओर हर नागरिक कर्म ही पूजा माने तो भारत 21वीं सदी में विश्व गुरु होगा।मकर संक्रांति 14 जनवरी को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत सेवार्थीयों ने प्रतिभागिता दिवस मनाया तथा कोरोना संक्रमण को देखते हुये मास्क लगाओ,सोसियल डिस्टेंस रखों ओर हाथों को साबुन से धोते रहो का वाट्सप ग्रुफ पर सन्देश ओर निबंध के लिए शीर्षक भेज ऑनलाइन निबंध लेखन आमंत्रित किया गया तथा ऑफलाइन फिट यूथ फिट इंडिया और यौगिक आसन,प्राणायाम प्रतियोगिता आयोजित की गयीं जिसमें सेवार्थीयों ने शारीरिक मानसिक फिटनेस के लिए आसनों ओर मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.