भोली भाली जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 07 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 110जी सीआरपीसी की कार्यवाही

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक मऊ द्वारा भोली भाली जनता में भय आतंक फैला कर गुण्डा गर्दी करने वाले अभियुक्त 1. नेता उर्फ देवलाल पुत्र बाउर निवासी पटोरी 2. अवधेश सिंह पुत्र बाबूलाल 3. अजय सिंह पुत्र बाबूलाल निवासीगण उफरौली 4. पन्चू पुत्र मोतीलाल निवासी बौसड़ा 5. पिन्टू पुत्र लोकनाथ निवासी बालापुर 6. बीरू पुत्र मिथलेश निवासी चकोर 7. रमेश पुत्र कुट्टीलाल निवासी बालापुर थाना मऊ जनपद चित्रकूट के विरुद्ध धारा 110 जी सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट