उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। क्षत्रिय महा शभा शेर सिंह राणा अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचे जहां सर्किट हॉउस से पैदल यात्रा करते हुए ,रामायण मेला में क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया है । शेर सिंह राणा ने क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा है कि ना किसी जाति धर्म के अधिकार को छीनेगे ना सवर्णों के अधिकार को छीनने देंगे । पिछली और अभी की सरकारों में क्षत्रियों का पतन होता जा रहा है जो दलित भाई हैं और पिछड़ी जाति के जो लोग हैं उनके साथ भी राजनीतिक की जा रही है जब वह सत्ता में आते हैं तो वह सिर्फ विशेष जाति के लोगों को ही सम्मान देते हैं और बाकी के जातियों को लोग को छोड़ देते हैं राष्ट्रीयवादी जन लोक पार्टी सवर्णों के पार्टी है जो दलित और पिछड़े हैं हमी सही से उनमें बंटवारा कर सकते हैं । सवर्णों के साथ ही नहीं बल्कि दलित और पिछड़ों के साथ भी असमानता है । और जो हमारे मुस्लिम भाई हैं लगातार सरकार उनको टारगेट करके उल्टा सीधा कानून बना रही है जिससे वो भी हमारे साथ है । वही शेर सिंह राणा ने कानपुर के बेमाई कांड के बारे में कहा है कि यह सिर्फ बेमाई कांड की बात नहीं है हमारे देश की जो कानूनी प्रक्रिया है वह बहुत लचीली है इतनी देर से न्याय होता यह बहुत गलत है यह बहुत अन्याय हैं उसमें जो मरने वाले लोग थे हमारे राजपूत भाई थे दलित भाई थे मुस्लिम भाई थे कई लोगों को यह मालूम नहीं है । उसमें जो 20 लोगों की हत्या की गई थी उसमें एक नजीर खान भी थे उसमें जो शहीद हुए थे उनको न्याय मिले ऐसी मारी आशा है ,कार्यक्रम के आयोजक -आर डी सिंह (एडवोकेट) ने बताया लगातार क्षत्रिय महासभा के लोगो को जागरूक और उनको आगे बढ़ाने का कार्य करते आये है और सभी क्षत्रियों भइयों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया । कुणाल प्रताप सिंह (सरकार)ने भी शेर सिंह राणा के
साथ एकजुटता का पाठ पठाते हुए चित्रकूट के क्षत्रियों के साथ जनसभा को सम्बोधित किया और लगातर क्षत्रियों को जगाने का काम किया है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.