उद्देश्य अगर समाजसेवा हैं तो इससे कदापि फ़र्क नहीं पड़ता चुनावी परिणाम पक्ष में हैं या नहीं पवन तनय मिश्रा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

 

आप सभी देवतुल्य जनता जनार्दन को पवन तनय मिश्रा का सादर_प्रणाम..राजनीतिक संघर्ष में मेरे अपने शुभचिंतक एवं सहयोगियों के कठोर सँघर्ष, साहस ,साथ, सहयोग, स्नेह औऱ विश्वास को मैं शत शत नमन करता हूं “कि आप ने हमें चुना औऱ मुझपर विश्वास किया” मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जीवन के हर परिस्थिति में आपके साथ घड़ा रहूंगा” भले ही चुनावी परिणाम मेरे पक्ष में नहीं हैंसाथियों विगत चार वर्षों के सँघर्ष के दौरान हम लोगों ने बहुत कुछ देखा औऱ बहुत कुछ सीखा , राजनीतिक सँघर्ष के इस पथ पर जिस जिस  साथी ने मेरा साथ दिया औऱ मुझे निरन्तर गति प्रदान किया मैं ऐसे  सभी साथियों का कोटिशः धन्यवाद देता हूँ , उनका आभार व्यक्त करता हूँ औऱ जिन लोगों ने मेरा साथ नहीं दिया उसके पीछे एक कारण यह भी हैं कि वह लोग मुझे औऱ अधिक तराशना चाह रहे थे,मुझे परखना चाह रहे हैं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ मैं आपके उम्मीदों पर शतप्रतिशत अवश्य खरा उतरूंगा औऱ क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहा हूँ औऱ आगे भी रहूंगा #जिस_प्रकार_बिना_चुनावी_परशिमन की चिंता किये बगैर मैं विगत कई वर्षों से #एक_सेवक के रूप में आपके साथ खड़ा रहा हूँ,क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षशील रहा हूँ आगे भी नेता नहीं ,आपका बेटा बनकर ऐसे ही समाजसेवा में लगा रहूँगा, जब भी जँहा भी मेरे लायक़ कोई सेवा होगा तो आप याद कीजिएगा आपका मनोनीत व्यक्ति बाद में पहुँचेगा , पहले मैं पहुँचेगा..

 

हार_का_डर_नहीं_हैं_ज़

संघर्ष_की_मट्टी_में_जन्म_लिया_हूँ

ये_क़दम_रुकेगा_नहीं.

 

आपका से

आपका बेटा

पवन तनय मिश्रा “पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नं.65 जलालपुर”वक..नाब..,..