उत्तर प्रदेश खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पापकार्न मेकिंग मशीनों का निःशुल्क वितरण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पापकार्न मेकिंग मशीनों का वित्तीय वर्ष 2021- 22 में निःशुल्क वितरण किया जाना है मशीनों के वितरण हेतु पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति एवं परंपरागत स्वरोजगार में रुचि रखने वाले ऐसे कारीगर जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो पापकार्न मेकिंग मशीनवितरण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ वांछित अभिलेख जैसे आधार कार्ड फोटो जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र एवं शिक्षा संबंधी अभिलेख संलग्न करते हुए 30 जून 2021 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चित्रकूट सीआईसी रोड कर्वी में प्रस्तुत कर सकते हैं शासन द्वारा गठित समिति द्वारा चयन की कार्यवाही की जाएगी जिले को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पापकार्न मेकिंग मशीन शासन/ मुख्यालय से प्राप्त होने पर दिशा निर्देशों के क्रम में वितरण की कार्यवाही की जाएगी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट