पांच वर्षीय मासूम के साथ बुरी नीयत से की छेडछाड़ उजागर होने पर आत्महत्या की नीयत से किया विषाक्त का सेवन

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद छबड़ा क्षेत्र के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है । एक रिश्तेदार ने सभी मर्यादाओं को दरकिनार कर बुरी नीयत से 5 वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ का मामला जब उजागर हो गया एवं उसको प्रताड़ित किया गया तो उसने आत्महत्या की नीयत से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया । जिसे छबड़ा चिकित्सालय से गंभीर अवस्था के चलते बारां रैफर किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मां का मामी ससुर लगने वाले एक व्यक्ति ने रिश्तों को तार तार करते हुए उसकी पाचं वर्षीय पुत्री के साथ बुरी नीयत से छेडछाड की । लेकिन मासूम द्वारा इस गन्दी हरकत के बताने एवं परिजनों द्वारा प्रताडित करने पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया । जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था के चलते बारां रेफर कर दिया । जहां उसका उपचार चल रहा है ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया छीपाबड़ौद