उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि ) नसीराबाद रायबरेली / – पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए शासन – प्रशासन जहां करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाकर विशेष अभियान चला रहा है/ वहीं नसीराबाद पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से हरियाली पर खुले आम आरा चल रहा है/ हरा भरा रहने वाला नसीराबाद क्षेत्र वीरान होता जा रहा है/ थाना क्षेत्र में लकड़ी माफिया हल्का सिपाही व वनविभाग की सांठ-गांठ से अवैध तरीके से हरे पेड़ों की कटान जोरों पर हैं/ क्षेत्र के ग्राम सभा सरांय, तेलियानी, नसीराबाद सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं में लकड़ी काटने का खेल चल रहा है/जिससे चलते प्रतिदिन दर्जनों हरे पेड़ काटे जा रहे हैं/शिकायतों के बाद भी हरे पेड़ों की कटान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है/क्षेत्र के लोगों के अनुसार वन माफिया का हल्का सिपाही व वनविभाग से अच्छी सांठ-गांठ है/जिससे परमिट तो एक या दो पेड़ों का होता है/लेकिन पूरी बाग ही काट डाली जाती है/माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है/जिसका आलम यह है/ कि गेहूं की फसल काटने के बाद से अब तक सैकड़ों ट्रक लकड़ी कट कर बाहर जा चुकी है/ वन विभाग के कर्मचारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं ।
नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.